नई दिल्ली, अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष विजेन्द्र सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रतिष्ठित रामजस महाविद्यालय के जनसूचना अधिकारी डॉक्टर मौसमी बोस पर जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 का उल्लंघन कर जानकारी छिपाने का आरोप लगाते हुए रामजस महाविद्यालय के विरुद्ध जोरदार आंदोलन करने की चेतावनी दी है।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने जनसूचना अधिकार अधिनियम 2005 के अंतर्गत रामजस महाविद्यालय में दाखिला भ्रष्टाचार से जुड़े विषय पर जानकारी प्राप्त करने हेतु बीती 9 अप्रैल को आर.टी.आई.लगाई थी। एक माह बाद 10 मई को रामजस कॉलेज के जनसूचना अधिकारी से प्राप्त जानकारी में जानकारी को व्यक्तिगत/थर्ड पार्टी बताकर जानकारी देने से इंकार किया और जानकारी से जुड़े दस्तावेजों की सत्यपित प्रतिलिपि देने से मना कर दिया गया। राष्ट्रीय प्रवक्ता ने आरोप लगाते हुए कहा कि व्यक्तिगत/थर्ड पार्टी से जुड़ी जानकारी व्यक्तिगत सुरक्षा के दृष्टिकोण से न दिए जाने का नियमानुसार प्रावधान है, किंतू अपराधिक मामलों में यह प्रावधान लागू नहीं होता है। अपराधिक मामलों में पारदर्शिता हेतु रामजस महाविद्यालय को आर टी आई में मांगी गई जानकारी देना उसके लिए अनिवार्य बाध्यता है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि दाखिला घोटाला में लिप्त एक आरोपी दिलबाग सिंह को आपराधिक मामले में लिप्त होने के बावजूद सभी नियमों को ताक पर रखकर न केवल उसे पदोन्नति देकर(प्रशासनिक अधिकारी) बनाया गया, अपितु उसे कॉलेज की गवर्निंग बॉडी(सदस्य) के रूप में स्थान दिया गया। दिलबाग सिंह पर वर्तमान में भी तीस हजारी न्यायालय मे थाना मॉरिस नगर में दर्ज प्राथमिकी संख्या 148/11 व 151/11 भारतीय दंड संहिता की धारा 420/468/471/120बी/34 में दर्ज वाद वर्तमान में लंबित है। अब आर.टी.आई. से मांगी गई जानकारी को रामजस महाविद्यालय छिपाने का प्रयास कर रहा है। रामजस महाविद्यालय का यह प्रयास आपराधिक कृत्य के समान है, जिसे हिन्दू महासभा किसी भी कीमत पर सहन नहीं करेगी। उन्होंने बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने प्रथम अपीलीय अधिकारी रामजस महाविद्यालय की प्राचार्या प्रोफेसर हरदीप कौर के समक्ष जानकारी प्राप्त करने हेतु प्रथम अपील दायर कर दी है। यदि प्रथम अपील पर समुचित जानकारी प्राप्त नहीं होती तो हिन्दू महासभा रामजस महाविद्यालय के विरुद्ध जोरदार आंदोलन करेगी।