जीयर स्वामी करपात्री जी महाराज ने हिन्दू महासभा में राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल अध्यक्ष पद का दायित्व संभाल अयोध्या से लोकसभा चुनाव लडने की घोषणा की – बी एन तिवारी


अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने जोधपुर में संपन्न राष्ट्रीय कार्यसमिति बैठक में विभिन्न पदों पर राष्ट्रीय पदाधिकारियों का मनोनयन किया । अयोध्या के धर्माचार्य जीयर स्वामी करपात्री जी महाराज को राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल अध्यक्ष का नवीन दायित्व दिया गया है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में बताया कि स्वामी करपात्री जी महाराज अभी तक राष्ट्रीय प्रवक्ता का दायित्व संभाल रहे थे ।
बी एन तिवारी ने बताया कि आंध्र प्रदेश के बोप्पुड़ी श्रीराम चंद्र मुरथी को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली के केशव चन्द्र को राष्ट्रीय कार्यालय मंत्री का दायित्व सौंपा गया है । सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने तत्काल प्रभाव से अपना अपना दायित्व संभाल लिया है ।
जारी बयान के अनुसार हिन्दू महासभा राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल अध्यक्ष जियार स्वामी करपात्री जी महाराज ने अपने मनोनयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी और राष्ट्रीय कार्यसमिति का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि हिन्दू महासभा भाजपा के साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है । वो भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को पत्र लिखकर भाजपा से हिन्दू महासभा के लिए 50 लोकसभा सीट की मांग करेंगे । उन्होंने कहा कि भाजपा हिन्दू महासभा के लिए 50 सीट छोड़ने पर राजी नहीं होती तो हिन्दू महासभा अपने बलबूते पर प्रत्याशी खड़ा करेगी । जीयार स्वामी करपात्री जी महाराज ने हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के आह्वान पर स्वयं अयोध्या लोकसभा सीट पर चुनाव लडने का ऐलान किया ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री ललित अग्रवाल ने जियर स्वामी करपात्री जी महाराज को राष्ट्रीय मार्गदर्शक मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर शुभकामनाए देते हुए कहा कि उनके दायित्व संभालने से हिन्दू महासभा सशक्त होकर भारत की राजनीति में प्रमुख शक्ति बनकर उभरेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *