प्रेस नोट
पर्यटकों को मिलेगी सुविधा, प्रदेश में पर्यटन का होगा विकास
– श्री यशपालसिंह सिसोदिया
भोपाल, 13/06/2024। मध्यप्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा के शुभारंभ पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के प्रति आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि इस सेवा के शुरू होने से जहां पर्यटकों को सुविधा मिलेगी, वहीं प्रदेश में पर्यटन का विकास भी होगा। श्री सिसोदिया ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार में लगातार विकास हो रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार द्वारा मध्यप्रदेश में अधोसंरचना के क्षेत्र में विकास के लिए अनेक कदम उठाए गए हैं। प्रदेश में वंदे भारत एवं मेट्रो ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, वहीं, प्रदेश को देश-विदेश के शहरों से जोड़ने के लिए भी हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। प्रदेश के विकास की इसी श्रृंखला की अगली कड़ी प्रदेश में पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ है।
प्रदेश प्रवक्ता श्री सिसोदिया ने कहा कि गुरुवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जबलपुर जाने वाली फ्लाइट को रवाना करके इस सेवा का शुभारंभ कर दिया है। इस सेवा के शुरू होने से भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रीवा, खजुराहो और सिंगरौली एक-दूसरे शहर से हवाई मार्ग द्वारा जुड़ गए हैं। इससे जहां
पर्यटकों का समय बचेगा वहीं, प्रदेश के पर्यटन स्थलों तक पहुंचना भी आसान होगा। श्री सिसोदिया ने वायु सेवा के शुभारंभ पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि पीएम श्री पर्यटन वायु सेवा प्रदेश में पर्यटन उद्योग के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
(आशीष उषा अग्रवाल)
प्रदेश मीडिया प्रभारी