IYC प्रेस विज्ञप्ति:
इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पीएम मोदी ने देश की सभी एजेंसियों को भ्रष्टाचार करने में लगा दिया है: श्रीनिवास बी वी।
भारतीय युवा कांग्रेस ने आज इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
नई दिल्ली, 16 मार्च 2024: भारतीय युवा कांग्रेस ने आज इलेक्टोरल बॉन्ड घोटाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि भाजपा सरकार ने इलेक्टोरल बॉन्ड नही एक्सटोर्शन बॉन्ड के माध्यम से दुनिया का सबसे बड़े भ्रष्टाचार किया है। इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए पीएम मोदी ने देश की सभी एजेंसियों को भ्रष्टाचार करने में लगा दिया है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने कहा कि इलेक्टोरल बॉन्ड से बड़ा कोई भ्रष्टाचार नहीं हो सकता, कंपनियों से एक्सटोर्शन का यह मॉडल खुद पीएम नरेंद्र मोदी का तैयार किया हुआ था। एक तरफ कॉन्ट्रैक्ट दिया, दूसरी तरफ से कट लिया, एक तरफ से रेड की, दूसरी तरफ चंदा लिया। ED, IT, CBI जैसी जांच एजेंसियां नरेंद्र मोदी की ‘वसूली एजेंट’ बन कर काम कर रही हैं।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह भी कहा कि सरकारी तंत्र को पूरी तरह संगठित भ्रष्टाचार में झोंक देने वाले नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। नरेंद्र मोदी की सरकार चुनाव को खरीद रही है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के बैंक खातों को सील किया जा रहा है, ताकि पार्टी चुनाव न लड़ पाए। पीएम मोदी लोकतंत्र को किस दिशा में धकेल रहे हैं, ये आज सबके सामने है। लेकिन हम डरेंगे नहीं, इसके खिलाफ मजबूती से लड़ेंगे।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्रीनिवास बी वी जी ने यह मांग कि सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में इस पूरे घोटाले की जांच हो और जांच पूरी होने तक भाजपा के बैंक खाते फ्रीज किए जाएं।
इस दौरान प्रदर्शन में अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल हुए, जिन्हे दिल्ली पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रोक दिया, प्रदर्शन में दिल्ली प्रदेश युवा कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शुभम शर्मा, समेत अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धन्यवाद सहित,
वरुण पांडेय।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,
भारतीय युवा कांग्रेस।
(9354948576).