मुंबई में जो 1992 में सीरियल ब्लास्ट हुए थे जिसमें हजारों हिंदू मारे गए थे और कई अरब की संपत्ति का नुकसान हुआ था और जो भारत के इतिहास का सबसे भीषण आतंकी हमला था

कभी अपने कांग्रेसी नेताओं खासकर राहुल गांधी का कॉलर पड़कर पूछा उस हमले के लिए सैकड़ो टन आरडीएक्स कहां से आया था ?

40 टन RDX, 2000 हैंड ग्रेनेड और डेड सौ एक-47 को पाकिस्तान से दाऊद इब्राहिम ने ISI के द्वारा तीन जहाज में भेजा था तीनों जहाज के नाम थे बिस्मिल्लाह, अल सदाबहार और मारवान

इसमें बिस्मिल्लाह और अल सदाबहार गुजरात के गोसाबारा पोर्ट पर उतरे और मारवान पहले वलसाड रुका वहां एक 56 और हैंड ग्रेनेड उतार कर फिर मुंबई पोर्ट पर गया

उस वक्त केंद्र में महाराष्ट्र में और गुजरात में कांग्रेस सत्ता में थी

वलसाड कांग्रेस का अध्यक्ष हुआ करता था उमरमियां पंजूमियां बुखारी उर्फ मामूमिंया क्योंकि वह कांग्रेस का नेता था और व्यापारी था उसके अहमद पटेल से बहुत अच्छे रिश्ते थे

गुजरात सरकार में उस वक्त कैबिनेट मंत्री था मोहम्मद सुरती जो इसी केस में और उसके बाद एक जो उसने ब्लास्ट करवाया था उस केस में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है

मोहम्मद सुरती जब गुजरात का ट्रांसपोर्ट मंत्री था तब इसने 6000 ड्राइवर और कंडक्टर की भर्ती किया था जिसमें से 4500 मुस्लिम थे

मजे की बात यह कि इसमें ज्यादातर मुस्लिम यूपी और बिहार के थे

पंजूमियां ने अपनी कंपनी के लिए पाकिस्तान और दुबई से ऑटो पार्ट्स आयात लिखकर उसे पूरे आरडीएक्स को गोसावारा पोर्ट मुंबई पोर्ट और वलसाड जो गुजरात में है वहां मंगवाया

उसकी बाकायदा कस्टम ड्यूटी दी फिर उसे पूरे आरडीएक्स को दो ट्रैकों में भर के गोसावारा से धोराजी कुछ दिन रखा गया

और धोराजी से उन ट्रकों को मुंबई पहुंचा गया और उसके बाद भीषण आतंकी हमले हुए

इस केस में मामू मियां पंजू मियां और उसके सगे भाई इज्जु मियां दोनों आजीवन कारावास की सजा काट रहे हैं 20 साल सजा भुगतने के बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से माफी और डिस्चार्ज अर्जी लगाई थी वह भी खारिज हो गई

और इन आतंकियों के माफी और डिस्चार्ज की अर्जी जब सुप्रीम कोर्ट में लगी तब कपिल सिब्बल इनका वकील था और उस वक्त कपिल सिब्बल कांग्रेस पार्टी में ही था

इतना ही नहीं आप लोग गूगल पर गुजरात के पूर्व मंत्री मोहम्मद सुरती के बारे में सर्च करिए उस वक्त मोहम्मद सुरती गुजरात में केबिनेट मंत्री था गुजरात में कांग्रेस सत्ता में थी उसने कुछ आरडीएक्स अपनी सरकारी गाड़ी में रखवा कर सूरत रेलवे स्टेशन पर रखवाया था जिसके ब्लास्ट में एक बच्ची की मौत हुई थी गुजरात का पूरे भारत के इतिहास में मोहम्मद सुरती एकमात्र कैबिनेट मंत्री है जो आतंकवाद के केस में आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा है

उसने भी 20 साल सजा होने के बाद माफी की अर्जी लगाई थी जो खारिज हो गई

मित्रों आप देश की नई हिन्दू जनरेशन को कांग्रेस के कुकर्म बताते रहिए

देश की नई जनरेशन खास कर हिंदुओं को जो युवा पीढ़ी है उन्हें बताइए कि कांग्रेस जब सत्ता में आती है तब हिंदुओं के नरसंहार की किस तरह से प्लानिंग किया जाता है! !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *