IYC प्रेस विज्ञप्ति:
मोदी जी और भाजपा वाले कहते हैं, एक है तो ‘SAFE’ है, लेकिन SAFE सिर्फ एक ही आदमी है और वो उनका मित्र अडानी है: उदय भानु चिब।
भारतीय युवा कांग्रेस का युवा विरोधी-अडानी हितैषी सरकार के खिलाफ “नौकरी बचाओ, अडानी नहीं” हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन।
नई दिल्ली, 25 नवंबर 2024: भारतीय युवा कांग्रेस का युवा विरोधी-अडानी हितैषी सरकार के खिलाफ “नौकरी बचाओ, अडानी नहीं” हल्ला बोल विरोध प्रदर्शन। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब के नेतृत्व में देश भर के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने युवा विरोधी-अडानी हितैषी मोदी सरकार के खिलाफ आज जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब जी ने कहा कि अमेरिका ने गौतम अडानी के घोटालों के खिलाफ अरेस्ट वारंट निकाला है, लेकिन मोदी जी अपने मित्र पर क्यों कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, आखिर ऐसी क्या मजबूरी है प्रधानमंत्री जी की जो वो अपने मित्र अडानी को बचा रहे हैं? मोदी और अडानी ‘एक हैं तो सेफ हैं’।
भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने यह भी कहा कि मोदी जी और भाजपा वाले कहते हैं, एक है तो ‘SAFE’ है, लेकिन “SAFE“ सिर्फ एक ही आदमी है और वो उनका मित्र अडानी है। प्रधानमंत्री मोदी का काम केवल अडानी को मुनाफा दिलाना नहीं है, उनका मुख्य काम देश के युवाओं को नौकरी देना है। देश के युवा आज केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों की वजह से बेरोजगार घूम रहे हैं। देश में मुख्यमंत्री को जेल भेज दिया जाता है, और अडानी 2,000 करोड़ का घोटाला कर के बाहर घूम रहे हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी उनकी रक्षा कर रहे हैं। अमेरिका की जांच में कहा गया है कि अडानी ने हिंदुस्तान और अमेरिका में क्राइम किया है। मगर हिंदुस्तान में अडानी के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है।
युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब ने यह मांग कि गौतम अडानी ने भ्रष्टाचार कर के हिंदुस्तान में संपत्ति हासिल की है, इसलिए JPC द्वारा उनकी जांच करवाई जाना चाहिए, हम यह भी मांग करते हैं कि जल्द से जल्द गौतम अडानी को अरेस्ट किया जाना चाहिए, और साथ ही साथ यह भी मांग कि प्रधानमंत्री अपने उद्योगपति मित्रो को मुनाफा देने कि जगह देश के युवाओं को नौकरी देने पर अपना ध्यान दे।
इस दौरान प्रदर्शन में देश भर के युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री उदय भानु चिब के नेतृत्व में जंतर मंतर पर एकत्रित हुए, और फिर प्रदर्शन करते हुए संसद की तरफ बढ़े, जहां दिल्ली पुलिस ने कई युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को डिटेन कर लिया।
इस दौरान प्रदर्शन में भारतीय युवा कांग्रेस के कई राष्ट्रीय कार्यकारणी के सदस्य गण, कई प्रदेश अध्यक्ष गण और अनेकों युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
धन्यवाद सहित:
वरुण पांडेय।
राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,
भारतीय युवा कांग्रेस।
(9354948576).