यातायात पुलिस गोरखपुर ने 547 वाहनों का अलग अलग धाराओं में किया चालान

रिपोर्ट जयप्रकाश यादव ब्यूरो हेड उत्तर प्रदेश

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद गोरखपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक यातायात के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में टीआई मनोज कुमार राय, टीआई अजीत कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीएसआई रामवृक्ष यादव व अन्य यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा शहर की यातायात व्यवस्था के सुगम संचालन हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया । मारवाड़ इण्टर कालेज बक्शीपुर रोड गोरखपुर में सड़क सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान का कार्यकम आयोजित किया गया एवं दुर्घटनाओं को रोकने के लिये हेलमेंट व सीट बेल्ट लगाने की अपील की गयी तथा बच्चों से यातायात नियमों को पालन करने के लिये प्रेरित किया गया । साथ ही साथ यातायात नियमों के पालन करने हेतु शपथ लिया गया । अभियान के क्रम में छात्रसंघ चौराहा से डीआईजी गोरखपुर आवास तिराहा मार्ग पर अनाधिकृत रूप से खड़े दो/चार पहिया वाहनों के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही करते हुये अनाधिकृत रूप से खड़े 84 दो/चार पहिया वाहनों के विरूद्ध एम०वी०एक्ट के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गयी तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 547 वाहनों का चालान विभिन्न धाराओ में किया गया तथा शमन शुल्क रू0 49500/- जुर्माना वसुल कर राजकीय कोष में जमा कराया गया तथा सड़को पर लगे ठेले, खोमचे वालों को हटाया गया तथा वाहन चलाते समय तीन सवारी ना बैठाने, बिना नम्बर प्लेट लगी वाहन ना चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने के लिये आम नागरिको से अपील की गयी। यह कार्यवाही निरन्तर चलती रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *