लोकसभा चुनाव 2024 का परिणाम आने के बाद अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में पूरे देश में “हिन्दू जोड़ो यात्रा” आरंभ होगी ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में यह जानकारी देते हुए बताया कि हिन्दू जोड़ो यात्रा के माध्यम से हिन्दू राष्ट्र निर्माण अभियान तेज किया जाएगा ।उन्होंने बताया कि हिन्दू जोड़ो यात्रा का उद्देश्य भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करवाने , वक्फ बोर्ड और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड को भंग करवाने , जिला स्तर पर राजकीय संस्कृत महाविद्यालय और राजकीय गुरुकुल की स्थापना करवाने , श्रीराम चरित मानस को अंतरराष्ट्रीय ग्रंथ घोषित करवाने , गौ माता को राष्ट्रीय प्राणी घोषित करवाने इत्यादि ग्यारह सूत्री मांगों पर देश की जनता का समर्थन जुटाना है ।
बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू जोड़ो यात्रा की योजना हिन्दू युवक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष हिन्दू शेर अमन कुमार मिश्रा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के समक्ष प्रस्तुत की । हिन्दू जोड़ो यात्रा कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा तैयार करने और राष्ट्रीय स्तर पर यात्रा को सफल बनाने की जिम्मेदारी हिन्दू शेर अमन कुमार मिश्रा को दी गई है । उन्हे हिन्दू जोड़ो यात्रा का राष्ट्रीय संयोजक बनाते हुए प्रदेश स्तर पर प्रदेश संयोजक और जिला स्तर पर जिला संयोजक नियुक्त करने का अधिकार दिया गया है ।
हिन्दू जोड़ो यात्रा के राष्ट्रीय संयोजक हिन्दू शेर अमन मिश्रा ने राष्ट्रीय संयोजक का दायित्व मिलने पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का आभार प्रकट किया । उन्होंने कहा कि यह दायित्व एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है , जिसे वो अपनी युवा टीम के साथ हिन्दू महासभा राष्ट्रीय कार्यसमिति के मार्गदर्शन में पूरा करने में सफल होंगे । उन्होंने कहा कि हिन्दू जोड़ो यात्रा के माध्यम से देश के हिंदुओं को जातिवाद , भाषावाद , प्रांतवाद और पंथवाद की बेड़ियों को तोड़कर अखंड सनातन समाज का निर्माण करने का संदेश दिया जाएगा ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बताया कि हिन्दू जोड़ो यात्रा राष्ट्रीय एकता और अखंडता के लिए वरदान एवम जेहादियों , अतिवादियों , विधर्मियों और आतंकवादियों के ताबूत में आखिरी कील सिद्ध होगी । उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव संपन्न होने से पूर्व ही हिन्दू जोड़ो यात्रा की तैयारियां पूर्ण कर ली जाएगी और चुनाव परिणाम आने के बाद हिन्दू जोड़ो यात्रा का शुभारंभ चित्रकूट से किया जाएगा । यात्रा का आरंभ स्वामी राम भद्राचार्य और धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की उपस्थिति में उनके आशीर्वाद से किया जाएगा ।