श्री दुर्गियाणा मंदिर और श्री रामतीर्थ में नतमस्तक हुए औजलादफ्तर में लगा मिलने वालों का तांता


अमृतसर। कांग्रेस के सांसद गुरजीत सिंह औजला ने तीसरी बार भी अमृतसर लोकसभा सीट से जीत हासिल कर इतिहास रच दिया है। उनकी जीत की खबर आने के बाद से ही दफ्तर में मिलने वालों का तांता लग गया है। वहीं कल जीत के ऐलान के बाद देर शाम गुरजीत सिंह औजला श्री दरबार साहिब माथा टेकने गए। आज सुबह उन्होंने दिन की शुरूआत श्री दुर्गियाणा तीर्थ और श्री रामतीर्थ में माथा टेककर की।
गुरजीत सिंह औजला ने धार्मिक स्थलों पर माथा टेकने के बाद अपने दफ्तर में लोगों से मुलाकात की। दफ्तर में बधाई देने वालों का सुबह से तांता लगा है। लोग अपने प्यारे नेता को फूलों और सिरोपों से सम्मानित कर रहे है। लोगों के अनुसार गुरजीत सिंह औजला का गुरु नगरी के काम करना और उनकी निम्रता ने ही उन्हें जीत दिलवाई है। गुरजीत सिंह औजला हमेशा लोगों के लिए खड़े रहे हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि आगे भी तनदेही से अमृतसर का विकास करेंगे।
गुरजीत सिंह औजला ने समूचे अमृतसर और कांग्रेसी वर्करों का धन्यवाद करते हुए कहा कि गुरु नगरी के लोगों ने जो उन पर विश्वास दिखाया है वह कभी उसे टूटने नहीं देंगे। वो तहेदिल से लोगों का शुक्रिया करते हैं जिन्होंने अपने एक वोट की कीमत को समझा और उन्हें वोट देकर विजयी बनाया। गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि कांग्रेस की जीत हमेशा सच्चाई की होती है और उन्होंने जो काम किए थे वही सच्चाई के साथ लोगों के सामने रखे थे जिसके कारण ही वो तीसरी बार भी लोकसभा में अमृतसर की आवाज बनेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों के दिलों में उनकी जो साफ सुथरी और इमानदार नेता की छवि है वो हमेशा बरकरार रहेगी। जिसके लिए वो और उनका संपूर्ण परिवार सेवा में हाजिर है। इस दौरान उनके साथ पूर्व विधायक सुनील दत्ती, इंम्प्रूवमेंट ट्रस्ट के पूर्व चेयरमैन दिनेश बसी, सरपंच सुखराज सिंह रंधावा सहित अन्य कांग्रेसी लीडर्स मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *