स्टोरी:…बटाला में देर शाम उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब रिहाशी इलाके में स्थित कोल्ड स्टोर में जहरीली गैस अमोनिया का रिसाव हो गया..फायर विभाग के जवानों और पंजाब पुलिस ने तुरंत हालात पर काबू पा लिया…बड़ा हादसा टाला गया.

Repotar .. Jasbir singh, बटाला

एंकर:..बटाला में देर शाम काहनूवान रोड के कुछ स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी कि उनके इलाके में स्थित बर्फ बनाने वाली फैक्ट्री में गैस रिसाव हो गया है।जब फैक्ट्री चालू की गई तो पता चला कि सर्दी हो गई है जिस दुकान से जहरीली गैस अमोनिया गैस लीक हो रही थी वह दुकान भी मौके पर पहुंच गई और दुकान के प्रभारी मैकेनिक भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने मौके पर ही रिसाव पर काबू पा लिया है।मौके पर पहुंचे अग्निशमन अधिकारी और थाना सिविल लाइन के एस.एच.ओ. जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें समय रहते सूचना मिल गई थी और वे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए हैं और एक बड़ा हादसा होने से टल गया है जबकि अमोनिया गैस काफी खतरनाक है और लोगों के लिए बड़ा खतरा बन सकती थी लेकिन स्थिति जिस पर काबू पा लिया गया है और एक बड़ी घटना होने से बच गई है.

बाइट:… ओंकार सिंह (सब फायर ऑफिसर बटाला)
बाइट:.. यादविंदर सिंह (एसएचओ थाना सिविल लाइन)

वीओ: गौरतलब है कि इसी इलाके में साल 2018 में भी बर्फ बनाने वाली एक फैक्ट्री में गैस लीकेज का मामला सामने आया था और जिसके कारण कुछ लोगों की जान चली गई थी और दो दिन बाद स्थिति नियंत्रण में भी आ गई थी.

लिंक को डाउनलोड करें

https://we.tl/t-ogU0dH8CMz

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *