अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने लोकसभा चुनाव हेतु हिन्दू महासभा झारखंड प्रदेश में संगत्नात्मक फेरबदल किया है । उन्होंने बिहार प्रदेश अध्यक्ष अमित सिंह राणा को झारखंड का प्रभारी मनोनीत किया है ।
हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने आज जारी बयान में बताया कि हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय से फ़ोन वार्ता में लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद उनके द्वारा झारखंड प्रदेश कार्यकारिणी को भंग करने पर आपत्ति व्यक्त करते हुए उनकी कार्यप्रणाली पर प्रश्न उत्पन्न किए । इन्ही प्रश्नों के मध्य राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी ने हिन्दू युवक सभा के प्रदेश अध्यक्ष जयंत झा को उनके पद से हटाकर प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अखिल भारत हिन्दू महासभा मनोनीत किया है ।
झारखंड प्रदेश प्रभारी अमित सिंह राणा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी के निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के मध्य प्रदेश कार्यकारणी को भंग करना हिन्दू महासभा को चुनाव से बाहर करने का षड्यंत्र हो सकता है । युवा प्रदेश अध्यक्ष जयंत झा को हिन्दू महासभा प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष पद पर मनोनीत करना संगठनात्मक दृष्टि से उत्तम कदम सिद्ध होगा ।
हिन्दू महासभा के नव मनोनीत प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जयंत झा ने अपनी नवीन नियुक्ति पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रविन्द्र कुमार द्विवेदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि उनके तत्काल निर्णय से झारखंड में हिन्दू महासभा का सम्मान तार तार होने से बच गया । उन्होंने कहा कि उन्होंने लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी खड़ा करने हेतु अथक प्रयत्न कर अनेक सीटों पर प्रत्याशी तैयार कर मजबूत पृष्ठभूमि तैयार की , किंतू प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के कार्यकारिणी को भंग करने का निर्णय उनके प्रयासों पर तुषारापात करने वाला सिद्ध हो रहा था ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता बी एन तिवारी ने बयान के माध्यम से बताया कि हिन्दू महासभा प्रदेश प्रभारी अमित सिंह राणा और प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार पाण्डेय के मार्गदर्शन में झारखंड में मजबूत प्रत्याशी खड़ा करेगी ।